बाबण्णा कुशाळकर के हाथों छात्रों को दी गई स्कालरशिप

मुंबई: चांदिवली विधानसभा क्षेत्र में वडार समाज के विद्यार्थीयों को शिव क्रांती वडार फाऊंडेशन द्वारा स्कालरशिप का चेक वडार समाज के नेता बाबण्णा कुशाळकर के हाथों प्रदान किया गया, जिसका लाभ काफी विद्यार्थीयों ने उठाया.

इस दौरान वडार समाज के नेता बाबण्णा कुशाळकर ने कहा की आज समय की मांग है की समाज के होनहार बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए. इससे बच्चे शिक्षा हासिल कर अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे. यह सिलसिला अब चलता ही रहेगा, ताकि समाज के हर बच्चों के हाथ में कापी और कलम रहे.
कार्यक्रम के दौरान बाबण्णा कुशाळकर, बलराज वारकर और आनंद कुराडे के अलावा समाज के कई गणमान्यों ने बच्चों को पढ़ाई पर काफी ध्यान देने के लिए बल दिया, ताकि समाज का नाम वे रोशन कर सकें. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदू पवार, चंदू वडार, विलेपार्ले तालुका अध्यक्ष राजेश मांजरेकर ने अहम भूमिका अदा की. इस दौरान सुनिल बनप्पटे, प्रकाश देवरस(शेट्टी), परशुराम धनावडे, श्रीराम पवार, शिवाजी शिंदे, बस्प्पा पुजारी, आदि उपस्थित थे.

Read Previous

Padmashri Kailash Kher Unveils “Bam Bam Bol Raha Hai Kashi” – A Melodic Tribute to the Divine Essence of Kashi

Read Next

Australia captain Alyssa Healy wins toss, opts to bat against India in 3rd ODI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular