मुंबई, एक नई प्रतिभा हिमांशी गौर सुर्खियाँ बटोर रही हैं क्योंकि उन्होंने भगवान कृष्ण को समर्पित करते हुए भक्ति म्युज़िक वीडियो “ऐसी बंसी बजा दो कन्हैया” के साथ अपनी शानदार शुरुआत की है।

मुम्बई के इंपा थिएटर में हुए एक भव्य समारोह में चीफ गेस्ट दिलीप सेन ने यह म्युज़िक वीडियो लॉन्च किया. इस की कोरियोग्राफर श्रीमती पारुल मिश्रा है, जो महान कथक उस्ताद पंडित शंभू महाराज की पुत्रवधू हैं। इस वीडियो के डायरेक्टर हर्ष मोहन मिश्रा हैं।
अभिनय, शास्त्रीय नृत्य और मार्शल आर्ट में अपने कौशल को निखार रही हिमांशी ने आत्मविश्वास के साथ इस इंडस्ट्री में प्रवेश किया है. यह म्युज़िक वीडियो ताल ट्यून म्यूज़िक कंपनी के बैनर तले निर्मित किया गया है, जो भक्ति संगीत के क्षेत्र में सबसे तेज़ी से उभर रहा है। बेहद कम समय में, ताल ट्यून ने अपने मधुर भजनों के साथ एक अलग पहचान बनाई है. इस वीडियो का निर्माण प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री रूपेश राय सिकंद ने किया है, जो ताल ट्यून के ओनर हैं।
म्युज़िक वीडियो में हिमांशी के अलावा एक चाइल्ड आर्टिस्ट दिया अग्रवाल ने भी प्यारी ऐक्टिंग की है. इस अवसर पर भक्ति गीत “मां शारदा” भी स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे सभी ने पसन्द किया. निर्माता श्री रूपेश राय सिकंद के इस म्युज़िक वीडियो में हिमांशी और दिया अग्रवाल नजर आ रही हैं.