म्युज़िक वीडियो के इस सुनहरे दौर में एक खूबसूरत गीत “तेरा इश्क न सोने दे” की रिकॉर्डिंग मुम्बई के रेड रिबन स्टूडियो में सम्पन्न हुई।
प्रोड्यूसर नरेश कुमार के इस एल्बम के गीत मोती सुल्तानपुरी, तमन्ना अरोड़ा ने लिखे हैं और संगीत प्रकाश नार ने दिया है। सिंगर कंचन कपूर ने इस गीत को बडी मधुरता से गाया है।
इसके वीडियो में गौतम भाटी और तमन्ना अरोड़ा नजर आएंगे। रेड रिबन म्युज़िक द्वारा इसे रिलिज किया जाएगा।
निर्माता नरेश कुमार ने कहा कि पहले वह सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के साथ अल्बम प्रोड्यूस कर चुके हैं। अब ”तेरा इश्क न सोने दे” बनाने जा रहे हैं। गाना बहुत अच्छे से रिकॉर्ड कर लिया गया है। जल्द ही इसका वीडियो शूट होगा और फिर दर्शकों के लिए रिलीज़ किया जाएगा। कंचन कपूर ने इसको खूबसूरती से गाया है उनकी आवाज़ में कशिश है।
गायिका कंचन कपूर ने निर्माता नरेश कुमार और गीतकार मोती सुल्तानपुरी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं काफी खुश और उत्साहित हूं कि मुझे मुम्बई में इस तरह गाने का मौका मिला। रिकॉर्डिंग में अपनी आवाज में गाना एक अलग अनुभव था।
ऎक्ट्रेस तमन्ना अरोड़ा ने कहा कि यह एक सेड रोमांटिक गीत है। तेरा इश्क न सोने दे, तेरा इश्क न रोने दे, इश्की लाइन कैची है जो युवाओं को अवश्य पसन्द आएगी। मैंने कई टीवी शोज़ में काम किया है और अब इस वीडियो में काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
इस प्रोजेक्ट के इपी मयूर सोनावणे हैं।
https://youtu.be/mA7VnXAnF1M?si=qsdQRcr-TKKlOnQH
Leave a Reply